माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव को लेकर दी ट्रेनिंग



 भीलवाड़ा- भीलवाड़ा नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में आज  माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 210 माइक्रो ऑब्जर्वरों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नियम बताए गए । इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट ने माइक्रो आब्जर्वर को कहा कि मतदान वाले दिन आपकी भूमिका अहम रहती है इस दौरान मतदान केंद्र पर होने वाली हर गतिविधियों पर उन्हें नजर रखनी है जिससे लोग स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें।