निजी बस में सर्च अभियान के दौरान मिली करोड़ों रुपए की चांदी ,पुलिस ने बस चालक व लोगों को लिया हिरासत में बस को भी किया जब्त



 भीलवाड़ा-विधानसभा चुनाव के मध्य नजर भीलवाड़ा पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है जहां एक निजी ट्रैवल्स बस में मुखबिर की सूचना पर सर्च अभियान चलाया गया । जहां बस की डिग्गी में रखी 293.38 किलोग्राम चांदी की सिलियां जप्त की है जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड 22 लाख रुपए आंकी गई।

 विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है जहां भीलवाड़ा शहर के लैंडमार्क होटल के पास एक निजी ट्रैवल्स बस में सर्च अभियान चलाया गया इस दौरान करोड़ों रुपए की चांदी जप्त करते हुए ड्राइवर व कुछ लोगों को हिरासत में लिया है ।

जहां जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के लैंडमार्क होटल के पास श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस खड़ी थी जहा मुखबिर की सूचना पर बस की तलाशी ली गई इस दौरान बस की डिग्गी में रखे 25 पार्सल में 238.38 किलो चांदी की सिलियां पाई गई। जिसकी बाजार की कीमत 2 करोड़ 22 लाख रुपए बताई गई । जहां पुलिस ने बस चालक मेहसाना गुजरात निवासी  अनिल कुमार व हिम्मतनगर गुजरात निवासी फिरोज खान ,कोरियर बाय भीलवाड़ा के संजय कॉलोनी निवासी छोटू परमार व आगरा उत्तर प्रदेश के वर्तमान  संजय कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी दीपू सिकरवार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है। वहीं बस को भी डिटेन कर थाने खडी करवाई। वहीं भारी मात्रा में प्राप्त चांदी की सूचना वाणिज्य कर व आयकर विभाग को दी गई जिस पर वाणिज्य कर एवं आयकर विभाग के नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर जांच शुरु की वहीं पुलिस व आयकर के अधिकारी हिरासत में लिए बस चालक व चांदी परिवहन करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है कि उक्त चांदी कहां से लेकर आए और कहां परिवहन कर सप्लाई देनी थी।