भीलवाड़ा- हरिशेवा सनातन उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन सोमवार को अपरान्ह में उदयपुर में सड़क हादसे में घायल हो गये है। उनका स्वास्थ्य ठीक है तथा उदयपुर में उनको उपचार दिया जा रहा है। वो पूरी तरह से बात कर रहे है।
सोमवार को भीलवाड़ा से भावनगर गुजरात के लिए वो रवाना हुए थे। उदयपुर के पास कार चालक कार को खड़ी करके रूका हुआ था कि अचानक पीछे से एक तेज गति से अंसंतुलित ट्रक ने उनकी कार को पीछे से आकर टक्कर मार दी जिससे महामंडलेश्वर की कार चकनाचूर हो गयी। महामंडलेश्वर व कार में बैठे एक अन्य के चोटिल होने पर उनको तुंरत ही निकटवर्ती चिकित्सालय में उपचार दिया गया है। हादसे की सूचना के बाद भीलवाड़ा से उनके शुभचिंतक उदयपुर पहुंच गये है।
Social Plugin