शाहपुरा- पुलिस अधीक्षक कृष्णचंद यादव एवं शाहपुरा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्दन दुबे ने कोटड़ी एवं पारोली कस्बे का दौरा कर वहां ग्रामीणों से बातचीत की। दोनो अधिकारियों ने ग्रामीणों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की। दोनो अधिकारियों ने आदर्श आचार सहिंता की पालना के संबंध में भी स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दोनो अधिकारियों ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। एडीएम ने मतदान केंद्रों पर सभी संभव प्रयास करने के निर्देश दिये। अति. जिला कलक्टर शाहपुरा चंदन दुबे ने मतदाताओं को भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि बिना भयग्रस्त हुए मतदान करें और यदि कोई भी समस्या आए तो वे बेझिजक प्रशासन से संपर्क करें।
दोनो अधिकारियों ने कोटड़ी के नेहरू नगर तथा पारोली स्थित रेगर बस्ती पहुंचे जहां के निवासियों से उन्होंने निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। जिसके लिए प्रशासन द्वारा उन्हें भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम कोटड़ी, डीवाईएसपी कोटड़ी, एसएचओ कोटड़ी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मोजूद रहे।
Social Plugin