अवैध हथकड शराब पर बड़ी कार्रवाई

भीलवाड़ा-प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर अब जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले की पुलिस भी अब सक्त हो गई है जहां आज भीलवाड़ा जिले की आसींद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में अवैध हथकड शराब पर बड़ी कार्रवाई की है।

जहां भीलवाड़ा जिले के आसींद पुलिस उप अधीक्षक के योगेश शर्मा ने कहा की प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है जहां आज थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्राम पंचायत के रूणारेल गांव के पास स्थित जंगल में अवैध हथकड शराब निर्माण की सूचना मिली थी जिस पर आसींद थाना अधिकारी फूलचंद सहित टीम मौके पर पहुंची। जहां जंगल में 12 शराब की  भटियां पाई गई इन भटियों से शराब माफिया अवैध हथकड शराब का निर्माण कर राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में सप्लाई करते थे । मौके से 1600 लीटर वॉस भी मिली जिसको नष्ट किया गया। अचानक हुई कारवाई से शराब माफिया में हडकम मच गया।

पहाड़ी क्षेत्र में बनाई जाती है अवैध शराब- भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में अरावली पर्वतमाला स्थित है जहा जंगलों में शराब माफिया चोरी छुपे अवैध शराब बनाने का काम करते हैं जहां यह शराब बनाकर राजस्थान सहित गुजरात अन्य प्रदेशों में सस्ती दर पर सप्लाई करते हैं।