भीलवाड़ा जागरूक- जिले की हमीरगढ़ पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा । इस मामले मे एक अंतरराज्य अवैध हथियार सप्लायर व तीन अवैध हथियार खरीददारों को गिरफ्तार किया है ।
जहां जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में अवैध मादक पदार्थ के साथ ही अवैध हथियार सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जहां आज हमीरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्य अवैध सप्लायर व तीन अवैध हथियार खरीदार को गिरफ्तार किया है । इनसे 8 देसी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, 28 जिंदा कारतूस व तीन कारतूस के खोल भी जब्त किए हैं इसके साथ ही परिवहन हेतु उपयोग में ली गई तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
जहां जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें मुखबिर से स्वरूपगंज विद्युत विभाग के क्वार्टर में गणेश नाम के युवक की अवैध हथियार खरीद फरोख्त में संलिप्तता की जानकारी मिली थी। जिस पर हमने विशेष टीम का गठन किया और पुलिस की टीम ने बनास नदी की पुलिया के पास एक ढाबे पर अवैध हथियार की खरीद फरोक्त करने वाले चार युवाओ को गिरफ्तार किया है जिसमें एक अंतर राज्य स्तर का सप्लायर था और तीन अवैध हथियारों की खरीद फरोक्त करने वाले थे । हमने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन से पूछताछ की जा रही है कि उक्त अवैध हथियार कहां से लेकर आये ओर कहां-कहां सप्लाई किए जाने थे।
सप्लायर ने पीठ व हाथ पर बना रखे थे टैटू - अंतरराज्य स्तर के अवैध हथियार सप्लायर अनूठे तरीके से अवैध हथियार की तस्करी कर बेचने का काम करता था। जहां गिरफ्तार युवक अपनी पीठ व हाथ पर अवैध हथियारों के तरह-तरह के टैटू बना रखे थे हैं । हथियार नुमा बने टैटू को सप्लायर खरीदार को देखाकर ही अवैध हथियार बेचने का काम करता था।
Social Plugin