'
बिजौलियां।सामाजिक सद्भावना बैठक का आयोजन रविवार को राजभवानी वाटिका में किया गया।मुख्य वक्ता सेवा भारती के जिला संरक्षक प्रहलाद सनाढ्य ने कहा कि भारत में कई वीर पुरुष हुए हैं लेकिन उनका इतिहास में कहीं वर्णन नहीं मिलता हैं।हमें जो बताया गया हमने वही पढा,कभी उसे पलटने का प्रयास नहीं किया।आज पूर्वजों के उस इतिहास को फिर से जांचने और समझने की आवश्यकता हैं।सनाढ्य ने कहा कि "हिंदव: सहोदरा: सर्वे न हिन्दू पतितो भवेत् "-सभी हिन्दू भाई हैं इसलिए कोई हिन्दू पतित नहीं हो सकता हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. दुर्गाशंकर मेहर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के बाद जो देश के 5 शिक्षा मंत्री थे उन्होंने जो इतिहास हमें पढ़ाया वो सच्चाई से कोसो दूर था।इस इतिहास में देश के लिए कुर्बानियां देने वाले असली क्रांतिकारियों का कहीं जिक्र तक नहीं किया गया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,प्रेमचंद जीनगर,कन्हैयालाल धाकड़,रामकीर्ण चित्तौड़ा,लक्ष्मीनारायण ब्रह्मभट्ट,पूर्व सरपंच रामचन्द्र भील,रमेश गुरुजी,शांतिलाल जोशी,राजेन्द्र सिंह तंवर,सुधीर कोतवाल, कमला शंकर धाभाई,ओम मेड़तिया,मनोज गोधा,जगन्नाथ खटीक,देवकरण सोलंकी,नरेश तंवर,अनिल खटीक,विट्ठल तिवाडी व धर्मराज खटीक समेत कई लोग मौजूद रहे।
Social Plugin