8 दिन से धरने पर बैठे खान श्रमिकों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी


बिजौलियां।उपखण्ड कार्यालय के सामने 8 दिन से धरने पर बैठे  सिलिकोसिस पीड़ित खान श्रमिकों  द्वारा मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई हैं। यूनियन अध्यक्ष  दिलीप सिंह यादव ने बताया कि पिछले  8 दिन  से सिलिकोसिस पीड़ित खान श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के द्वारा धरना दिया जा रहा हैं।भीलवाड़ा जिले से सरकार में दो मंत्री  होने के बावजूद हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करवाया जा रहा हैं और सत्ताधारी पार्टी  कांग्रेस  के कोई पदाधिकारी-कार्यकर्ता  भी श्रमिकों की सुध  लेने  धरने पर  नहीं आए हैं।मंगलवार को  61 सिलिकोसिस पीड़ित  खान  श्रमिक धरने पर बैठे ।यादव ने बताया कि सुनवाई नहीं होने पर श्रमिक बुधवार से भूख हड़ताल करेंगे। जब तक  मांगें पूरी नहीं होगी  तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।दिलीप सिंह यादव,हनुमान यादव,माधुलाल भील ,यमुनाप्रसाद, मनोहर लाल,  राजकुमार ,मुकेश , सीता बाई, कली बाई तुलसी बाई व जमकु बाई समेत कई श्रमिक मौजूद रहे।