पुलिस ने ट्रक में पकड़ी 5 बोरों में रखी लगभग 150 किलो चंदन की लकड़ी, एक युवक को लिया हिरासत में



 भीलवाड़ा- वन विभाग की टीम ने मुखवीर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार्गो ट्रक से 5 बोरों में चंदन की लकड़ी जप्त की है जिसकी तुलवाई की जा रही है व वन विभाग कीमत का आकलन भी करेगा।

 जहां भीलवाड़ा वन विभाग के उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि भीलवाड़ा वन विभाग की टीम को मुखबिर की सूचना मिली कि चंदन की लकड़ी अवैध रूप से परिवहन की जा रही है । जहा सूचना पर बुधवार शाम भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र मे स्थित सर्किट हाउस के पास टीम वाहनों पर निगरानी रख रही थी  इसी दौरान एक कार्गो ट्रक दिखाई दिया जहा शंका के आधार पर वन विभाग की टीम ने ट्रक को रुकवा कर ड्राइवर से पूछताछ की और ट्रक की  तलाशी ली जहां ट्रक में पांच बोरों में चंदन की लकड़ी पाई गई । वन विभाग की टीम ने मौके से उत्तर प्रदेश के अलीनगर निवासी इकबाल खान को हिरासत में लिया है वही वन विभाग की टीम ने आज इस मामले का खुलासा करने के बाद चंदन के बोरों की तुलवाई की जा रही है वही हिरासत में लिए ट्रक ड्राइवर इकबाल खान से पूछताछ कर रही है की चंदन की लकड़ी कहां से लेकर आये और कहां परिवहन करने वाले थे।

सुगंध व तेल की मात्रा के आधार पर ही होता है आकलन कर पकड़ी गई चंदन की लड़कियों के आकलन के लिए वन विभाग ने विशेष टीम को बुलाया है जहां भीलवाड़ा उपवंन सुरक्षा गौरव गोयल ने कहा कि चंदन में सुगंध व तेल की मात्रा के आधार पर ही कीमत का आकलन किया जा सकता है । अब हमने वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया है साथ ही इस लकड़ी की जांच की जाएगी कि इसमें कितनी सुगंध व कितनी तेल की मात्रा है इस आधार पर कीमत तय होगी।

लगभग 150 से 200 किलो हो सकता है बजन -जहां भीलवाड़ा उपवन संरक्षक ने कहा की इसका बजन 150 से 200 किलो हो सकता है इसकी पूरी जांच की जा रही है।

बाईट-गौरव गोयल
उपवन संरक्षक