मुख्य पाइप लाइन लीकेज,2 महीने से व्यर्थ बह रहा पानी


बिजौलियां।कस्बे के बूंदी रोड पर कांग्रेस कार्यालय के समीप  पानी की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज होने से करीब दो महीनों से  पानी व्यर्थ बह रहा हैं।मुख्य रोड पर बहता हुआ पानी रोडवेज बस स्टैंड तक आ रहा हैं।मोहल्ले वासियों द्वारा जलदाय विभाग के स्थानीय अधिकारियों को भी कई बार शिकायत की गई।लेकिन पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं करवाया गया।घनश्याम टेलर ने बताया कि पाइप लाइन से पानी व्यर्थ बहने की वजह से नलों  में पूरे प्रेशर से और पर्याप्त पानी नहीं आने से परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।जलदाय विभाग के साथ ही राजस्थान सम्पर्क हेल्पलाइन 181 पर भी 3 बार शिकायत दर्ज करवाई गई।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं।