भीलवाड़ा-भीलवाड़ा से जहाजपुर जा रही एक निजी बस आज अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई वह तेरह अन्य यात्रि घायल हो गए जिनको कोटडी सामुदायिक अस्पताल व जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । सूचना मिलते ही कोटडी पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
जहां कोटडी पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि भीलवाड़ा से एक निजी बस यात्री लेकर जहाजपुर के लिए रवाना हुई थी। जहा यह बस कोटडी थाना क्षेत्र के सतोला का खेड़ा के पास रोड से गुजर रही थी इसी दौरान बस चालक को रोड पर गढा दिखाई दिया जहा बस चालक गड्ढे को बचाकर बस निकालने का प्रयास किया जिसके कारण अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और स्टेरिंग फेल हो गया जिसके चलते बस सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गई । हादसे मै बस में सवार दौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई वह एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वह राहगीरो ने बस में सवार यात्रियों को वमुश्किल बाहर निकाला । जहा बस मे सवार पारोली थाना क्षेत्र के रोपा गांव निवासी महिला यात्रि ग्यारसी व आमली गांव हमीरगढ़ निवासी पुरूष यात्रि नारायण धोबी की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही एक दर्जन गंभीर घायलों को भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
हादसे मचा हाहाकार -बस में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे -बच्ची होने के कारण बस पलटने के बाद हाहाकार मच गया । जहां मौके पर पहुंचे राहगीरों ने वमुश्किल छोटे-छोटे बच्चों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला ओर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Social Plugin