सीएम गहलोत के ओएसडी कल रहेंगे भीलवाड़ा के प्रवास पर



भीलवाड़ा- प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा रविवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान शर्मा भीलवाड़ा में कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि लोकेश शर्मा पिछले दिनों भीलवाड़ा में युवा संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत कर चुके हैं। यहां उन्होंने भीलवाड़ा में युवाओं से संवाद किया था। भीलवाड़ा में वे अपने दौरे के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं कई स्थानीय नेताओं से मुलाकात का भी उनका कार्यक्रम है।

साथ ही लोकेश शर्मा भीलवाड़ा प्रवास के दौरान रविवार को पारीक भवन में युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान भीलवाड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शिरखत करेगे। वही भीलवाड़ा सर्किट हाउस में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे।