बिजौलियां।महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी बिजौलियां द्वारा लिखित 'आदर्श ऑपरेशन थिएटर' के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भीलवाड़ा में प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास द्वारा किया गया।इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी और भीलवाड़ा के कई उद्योगपति मौजूद रहे।विदित हैं कि ओटी मास्टर के नाम से मशहूर दिनेश सोनी अपने सेवाकाल में करीब सवा लाख ऑपरेशन के दौरान थिएटर में सहयोगी रह चुके हैं।सोनी द्वारा अपने इन्ही अनुभवों पर 'आदर्श ऑपरेशन थिएटर' पुस्तक लिखी गई।पुस्तक में ऑपरेशन थिएटर को आदर्श बनाने,सावधानी और आपातकालीन समय में अपनाई जाने वाली तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया गया हैं।यह पुस्तक नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणादायक हैं।गौरतलब हैं कि सोनी को उत्कृष्ट कार्य के लिए फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका हैं।
Social Plugin