बिजौलियां।बाबा रामदेव जयंती भादवा मास की दूज पर
नयानगर के छोटा रूणिचा धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।गादीपति महंत हीरालाल जोगी ने बताया कि
17 सितंबर सुबह 4 बजे बाबा की प्रतिमा का विधि- विधान के साथ पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।साथ ही मंदिर की विशेष सजावट की जाएगी।शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक भंडारा चलेगा और 10 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।प्रातः 4 बजे 51 जोड़ों द्वारा भव्य आरती की जाएगी।कार्यक्रम में राजस्थान समेत अनेक प्रदेशों से भक्तजन पहुंचेंगे।
Social Plugin