कंजर समाज ने ली चोरी नहीं करने की शपथ


बिजौलियां।थाना क्षेत्र के चिताबडा ग्राम में कंजर समाज के लोगों द्वारा गांव के चौथ माता   मन्दिर  पर एक बैठक  का आयोजन किया गया।इस दौरान बैठक में मौजूद समाजजनों द्वारा  भविष्य में कभी भी चोरी नहीं करने की शपथ ली गई।साथ ही  किसी व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने की शिकायत प्राप्त होने और पहले से वांछित आरोपियों को  समाज के मौजीज लोगों द्वारा पुलिस के समक्ष पेश करने का संकल्प लिया।इस दौरान थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल व पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।