देवदूत बनकर आया रेलवे कर्मचारी, चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे यात्रियों की बचाई जान, खुद हुआ चोटिल


भीलवाड़ा-भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे का एक कर्मचारी देवदूत बनकर आया है जहां भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर बीती रात ट्रेन से उत्तरते समय एक महिला व पुरुष को मौत के मुह से बचा लिया है जिसका सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है उसके बाद इस रेलवे कर्मचारी की हर कोई तारीफ कर रहे हैं। वहीं महिला पुरुष की जान बचाने के दौरान खुद रेलवे कर्मचारी रेलवे प्लेटफार्म की फर्श पर भी गिर गया था जिसके कारण उनके भी घुटने में भी चौट आई है।

7 सितंबर को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन वरिष्ठ पार्सल बाबू प्रदीप कुमार सिह रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे थे इसी दौरान जयपुर असारवा ट्रेन संख्या 2984 भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी । जहा भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में अपने परिवारजन को बिठाने एक महिला व पुरुष ट्रेन के डिब्बे में चढ गए थे जहां अचानक ट्रेन चलने के बाद एक महिला व  पुरुष चलती ट्रेन से नीचे कूदने का प्रयास कर रहे थे।  इसी दौरान रेलवे कर्मचारी प्रदीप कुमार सिह की नजर उस महिला व पुरुष पर पड़ी। जहां रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के साथ भाग कर बड़ी मुश्किल से महिला व पुरुष को ट्रेन से नीचे उतारा इस दौरान रेलवे कर्मचारी भी रेलवे स्टेशन की फर्श पर नीचे गिर गया था जिसके कारण उनके घुटने में चोट आई। यह तमाम घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जहां हर कोई रेलवे कर्मचारी की तारीफ कर रहा है और कह रहे हैं कि अगर यह महिला पुरुष चलती ट्रेन से नीचे कुद जाते तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा हो सकता ।