जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं- कलेक्टर बोहरा


भीलवाड़ा-रक्तदान किसी के जीवन को बचाने के काम आए इससे बड़ा पुण्य का काम क्या हो सकता है। जानकारी के अभाव में पहले लोग रक्तदान करने से घबराते थे लेकिन अब जैसे-जैसे जानकारियां बढ़ने लगी लोग रक्तदान करने के लिए आगे आने लगे। शिक्षकों का यह अभियान निश्चित रूप से समाज के लिए एक आदर्श स्थापित होगा। 

यह बात शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा में शनिवार को आयोजित 12वें रक्तदान एवं पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर विगत 12 वर्षों से यह आयोजन हो रहा है। जिसमें क्षेत्र के शिक्षक, राज्य कर्मचारी समाजसेवियों द्वारा रक्तदान किया जाता है। 
संस्था के प्रधानाध्यापक देवी लाल बेरवा ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, डीएमएफटी फंड सदस्य राजकुमार बैरवा, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव रामेश्वर सोलंकी, पार्षद हामिद खान कायमखानी, अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम बाबूलाल, सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा, पीएमओ डॉक्टर अशोक जैन के आतिथ्य में आयोजित हुआ। 
कार्यक्रम में भामाशाह रामपाल बिड़ला द्वारा विद्यालय के भैया बहनों को 100 बेग वितरित गए। जिला कलेक्टर के हाथों से रक्तदाताओं को औषधीय पौधो का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने किया।कार्यक्रम में देवीलाल बैरवा ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं रक्तदान शिविर के आयोजन की जानकारी प्रदान की। किसान केसरी संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा ने भी सम्बोधित किया। पुखराज जोशी ने आभार व्यक्त किया। मौलाना मुमताज ने गजल प्रस्तुत की। कार्यक्रम में ईश्वर लाल मीणा, जयप्रकाश शर्मा, प्रताप सिंह राणावत, परमेश्वर कुमार शर्मा, दिनेश सिंह भाटी, भागचंद मंत्री, चंद्रप्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह सौदा, महावीर सेन राणा, शंकर लाल धाकड़, इस्माइल खां कायमखानी, सुधा पारीक, इंदिरा धूपिया, वर्षा शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। अब तक 65 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका है।