भीलवाड़ा- जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कहा कि समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय है। इसी को केन्द्र में रखते हुए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्री मोदी शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में स्वीप गतिविधियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष योग्यजनों, ट्रांसजेण्डर्स, पीवीटीजी समूहों को मतदाता प्रणाली से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाए तथा ऐसे नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष क्लस्टर कैम्प भी लगाए जाए। साथ ही, विशेष योग्यजनों की फ्लैगिंग एवं मतदान केन्द्र पर विशेष योग्यजनों के लिए व्हील चेयर व अन्य उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए।
मोदी ने ईएलसी (चुनावी साक्षरता क्लब), वोटर अवेयरनेस फोरम आदि के माध्यम से सी-विजिल एप, केवाईसी (नो युअर कैंडिडेट) एप, सक्षम एप का व्यापक प्रचार करने पर जोर दिया जिससे चुनाव निष्पक्ष रूप से संपादित हो सके। उन्होंने मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, मतदाता सूची में नाम सर्च करने आदि के लिए वोटर हेल्पलाइन एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि समावेशी चुनाव सुनिश्चित हो सके। बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैम्पस अम्बेसडर, मस्कॉट, सांस्कृतिक गतिविधियों, टर्नआउट इम्प्लीमेंटेशन प्लान, यूनिक पॉलिंग स्टेशन आदि की भी समीक्षा की गई।
*विशेष योग्यजनों में प्रेरणा संचार करें*
मोदी ने संबंधितों को जिले के विशेष योग्यजनों को विभिन्न गतिविधियों एवं नियमित कार्यक्रमों या अभियानों के द्वारा उन्हें उनके मताधिकार एवं मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने, पोलिंग बूथ पर उनके अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने एवं उनके द्वारा वांछित सुविधाओं की जानकारी का डॉक्यूमेंटेशन करवाने, स्वीप अंतर्गत विशेष योग्यजनों के जागरूकता अभियान के लिए अधिक से अधिक गतिविधियां करने एवं उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
*विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्य सम्पादन के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों से की चर्चा*
इसके पश्चात विधानसभा आम चुनाव 2023 से संबंधित विभिन्न कार्य समय से सम्पादित कराने के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ एवं लेखा टीम, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, यातायात व्यवस्था प्रकोष्ठ, एमसीसी प्रकोष्ठ, मतदाता हेल्प लाईन प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, कम्यूनिकेशन प्रकोष्ठ,
सिक्युरिटी एवं आईटी प्रकोष्ठ, मतदाता सूची प्रकोष्ठ व मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा एवं आगामी तैयारियों पर नोडल अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
*शुभंकर के पोस्टर का किया विमोचन*
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शुभंकर "मयूर" के पोस्टर का विमोचन भी किया।
*मतदान की दिलाई शपथ*
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के उपखंड अधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु मतदान तथा मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने मतदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Social Plugin