नकबजनी के मामले में पुलिस को मिली सफलता चुराया गया सामान भी किया बरामद

भीलवाड़ा-बीते दिनों भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में एक कपड़ा व्यवसायी के घर 3 करोड रुपए की नकबजनी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस ने पूर्व में गिरोह का राजफास किया था लेकिन आज नकबजनी के दौरान चुराये गये मखल को बरामद करते हुऐ वारदात में प्रयुक्त कार एवं अन्य उपकरण भी जप्त कर लिए हैं।

जहां भीलवाड़ा के सदर पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण राम ने बताया कि 4 सितंबर के दिन भीलवाड़ा शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में दामोदर लढा के घर अज्ञात लुटेरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था इस दौरान उनके घर से 3 करोड रुपए के सोने के आभूषण , 6 किलो चांदी व डायमंड के आभूषण सहित 40 लखा रुपए नकदी चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया।  जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।  टीम ने भीलवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर दबिश दी और सीसीटीवी की मदद से पूर्व में तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था। आज इस मामले में बड़ी सफलता मिली है और नकबजनी के दौरान से सह आरोपी नवीन गोस्वामी को और गिरफ्तार किया है गिरफ्तार के दौरान इनसे दामोदर लढा के घर से चुराई गये सोने के जेवर ,डायमंड सेट वह 6 किलो चांदी सहित 18 लख रुपए की नगद भी बरामद कर लिए है वहीं इनसे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के दौरान प्रयुक्त सामान दस्ताने, पेचकश ,नंबर प्लेट बनाने की स्टीकर, सोने ल हीरा की प्रामाणिक जांच ने के उपकरण व चोरी किए जेवरात को पिघलाने की मशीन व औजार भी जप्त किये है। पुलिस ने इस आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी की मदद से मिली थी सफलता -भीलवाड़ा शहर के बीचो-बीच इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया जहा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया था जहां लगभग 1000 किलोमीटर क्षेत्र मे लगे 1500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली जहां मध्य प्रदेश से पूर्व में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आज एक सह आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नकबजनी के दौरान चुराई गई वस्तुएं भी बरामद कर ली है जहां व्यापारी ने 40 लाख रुपए चुराने की बात कही थी उसमें से पुलिस ने 18 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं वही सोने चांदी व डायमंड के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं