बिजौलियां। सिलिकोसिस पीड़ित खान श्रमिकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने दिया जा रहा धरना चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। खान श्रमिको ने बताया कि 26 सितम्बर से धरने पर बैठे हैं।4 दिन के बाद भी सरकार की तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया न तो स्थानीय जनप्रतिनिधि आए और नहीं विधायक। राजस्थान बरड़ खान मजदूर संघ इकाई भीलवाड़ा के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे साथ ही रैली का आयोजन करेंगे। धरने पर उपाध्यक्ष मुकेश यादव, हनुमान यादव, राजकुमार यादव, राजू, मनोहर यादव , मालती देवी ,सीता देवी ,माधु लाल भील, राधेश्याम रैगर, काली बाई भील, यमुनप्रसद , बनवारी लाल ,गोपाल बंजारा, कैलाश,प्रभुलाल लाल, रतन सिंह मौजूद रहे।
Social Plugin