मारवाड मे तस्करी का नया हथकण्डा, नाबालिग को लालच देकर करवाने लगे तस्करी, मास्टरमाइंड आया पुलिस गिरफ्त मे

 

गुलाबपुरा/भीलवाड़ा | विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे गुलाबपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

जांच में सामने आया कि नाबालिग को चन्द रूपयो का लालच देकर करवाते हैं। तस्करी। स्वयं तस्कर लग्जरी गाडी से करते मादक पदार्थ के वाहन की एस्कोर्ट। पुलिस को देखकर स्वयं हो जाते थे फरार। प्रकरण में धारा 78 जे. जे. एक्ट जोडकर तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही। पूर्व मे भी तस्कर पर ड्रग तस्करी व पुलिस पर जानलेवा हमले का दर्ज है प्रकरण ।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भीलवाड़ा श्री आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय भीलवाडा श्री विमल सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस उप अधीक्षक गुलाबपुरा श्री लोकेश मौणा के निकटतम सुपरविजन मे सुगन सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना गुलाबपुरा द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 को मध्य नजर रखते हुए अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी में लिप्त व नाबालिग से तस्करी करवाने का वांछित आरोपी करमाराम पिता झालाराम विश्नोई उम्र 35 साल निवासी विनायकपुरा, बेनीवाल माचरा गोदारो की ढाणियों थाना करवड जिला जोधपुर कमिश्नरेट को किया गिरफ्तार |


तीन साल पहले नाकाबन्दी मे पकड़े थे 205 किग्रा डोडा चूरा

दिनांक 09.06.2021 को 29मील चोकी के पास एनएच 79 पर एक पिक-अप न. आरजे 10-जीए-0421 से अवैध डोडाचूरा की तस्करी करते हुये पाया जाने पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 161 / 2021 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर पिकअप के नाबालिग चालक को निरूद्ध किया गया।

मुल्जिमान की तलाश के भरसक प्रयासों के बावजूद मुल्जिम करनाराम को दिनांक 28.09.2023 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य वांछित मुल्जिमान की तलाश जारी है।

पुलिस पड़ताल में हुए चौकाने वाले खुलासे

पुलिस को मामले की जांच पड़ताल से तस्करी के नये तरीके की जानकारी मिली जिसमे मारवाड़ के तरकर गांव के नाबालिग बच्चो को चन्द रूपयो का लालच देकर अवैध मादक पदार्थों का कुरियर का काम करवाते है। पुलिस से बचने के लिये स्वयं मादक पदार्थ से भरे वाहन में नही बैठते तस्कर माफिया कानून की आखों में धूल झोकने के लिये स्वयं लग्जरी गाड़ी से आगे चलते रहते तथा पुराना चोरी का वाहन मादक पदार्थों की तस्करी में लेते थे काम व वाहन को नाबालिग बच्चो से चलवाकर पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर स्वयं गायब हो जाते है।

 ओमप्रकाश उर्फ जयप्रकाश निवासी उम्मेदनगर जिला जोधपुर ने नाबालिग को लालच देकर करनाराम की पिकअप सम्मलाई तथा तस्करों ने नाबालिग को विश्वास दिलाया कि पुलिस तेरा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी। प्रकरण का मुख्य आरोपी ओम उर्फ जयप्रकाश उर्फ प्रकाश पिता सुखराम विश्नोई निवासी उम्मेद नगर जिला जोधपुर का फाइनेन्सर का कार्य है जिसके थाना मथानिया जिला जोधपुर में चोरी के प्रकरण दर्ज है। तथा थाना मथानिया का स्थायी वारण्टी होकर वर्तमान में फरार है। ओम उर्फ जयप्रकाश उर्फ प्रकाश पिता सुखराम विश्नोई निवासी उम्मेद नगर जिला जोधपुर के खिलाफ 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 78 पोजे एक्ट भी लगाकर कार्यवाही की जायेगी व धारा 78 जेजे एक्ट में नाबालिग से तस्करी करवाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी प्रकरण मे लग्जरी गाडी न. आरजे 19 सीजी 6306 के वाहन स्वामी श्रवणराम पिता सुखराम जाति विश्नोई निवासी उम्मेदनगर मथानिया तह ओसिया जिला जोधपुर व उसके भाई ओम उर्फ जयप्रकाश उर्फ प्रकाश पिता सुखराम विश्नोई निवासी उम्मेद नगर जिला जोधपुर की तलाश के हरसम्भव प्रयास जारी है।