बिजौलियां तेजा दशमी पर झाडोली ग्राम में ग्रामवासियों द्वारा तेजाजी महाराज के झंडा चढ़ाया गया।ग्रामीण तेजाजी के भजन-कीर्तन करते और जयकारे लगाते हुए तेजाजी के थानक पर पहुंचे।जहां पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई।बलराम अहीर,गेंदीलाल अहीर, मोहनलाल अहीर, मोहनलाल गोस्वामी, पन्नालाल बलाई, राजेश भारती , फूलचंद भील, उदा भील, अमरलाल भील , लालू भील व भोपाजी प्रभुलाल भील समेत सैंकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
Social Plugin