बिजौलियां। राउप्रावि बांका के छात्र सोनू मीणा और गणेश रेगर का राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ।शिक्षक केदार मीणा ने बताया कि 21 सितम्बर को छात्र राज्य स्तर पर खेलेंगे।अभी हाल ही हुई 14 वर्षीय जिला स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने शा.शिक्षिका ममता गुर्जर और टीम प्रभारी सुरेश लोधा के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया था। छात्रों की उपलब्धि पर भोपतपुरा हाईस्कूल प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा, डॉ.सत्यप्रकाश सैन शा.शिक्षक अल्ताफ हुसैन सहित पीईईओ परिक्षैत्र भोपतपुरा के शिक्षक समुदाय ने बधाई दी हैं।
Social Plugin