स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को पत्थरो से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर दो की मौत ,एक घायल

भीलवाड़ा-जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के रेड़वास ग्राम पंचायत के गोठड़ा गांव के पास आज रेड़वास स्कूल से बाइक पर घर लौट रहे तीन स्कुली छात्रों को अवैध पत्थर खनन कर दोहन कर ले जाते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे दो छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बड़लियास थाना पुलिस व सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची ओर तीनों को कोटड़ी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां घायल छात्र का इलाज जारी है |

बडलियास थाना प्रभारी शिवचरण ने कहा की थाना क्षेत्र के रेड़वास गांव स्थित सरकारी स्कूल से अध्ययन कर छात्र बाइक से वापिस घर लौट रहे । इसी दौरान  गोठड़ा गांव के पास पत्थर से भरें ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बलियाखेड़ा निवासी देवराज पिता भगवान जाट व भागचंद पिता देवीलाल जाट की मौत हो गई, वहीं बलियाखेड़ा निवासी राहुल पिता 
सीताराम सुथार घायल हो गया। मृतकों के शवों को कोटड़ी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए रखवाये ।

परिवार में बुझा चिराग- ट्रैक्टर की चपेट में आये दोनों ही मृतक बालक अपने परिवार के इकलौते चिराग थे, जो इस सड़क हादसे में बुझ गए जिसकी कारण पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई ओर अवैध पत्थर व बजरी खनन के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ गया ।

घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने आक्रोश फैल गया ओर सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाते हुऐ कहा की क्षेत्र में अवैध बजरी, पत्थर आदि कई खनन होते है जहा ट्रैक्टर चालक बे रोकटोक ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार से गांव की गली मोहल्ले से निकालते हैं इसके संबंध में भी कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन अब तो कोई कार्यवाही नहीं की गई |