शाहपुरा में मोदी का जन्मोत्सव गौपूजा कर मनाया



भीलवाड़ा-भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को शाहपुरा की श्रीपशुपतिनाथ गौशाला में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस गायों की पूजा कर मनाया। नगर अध्यक्ष राजेश पारीक,  राधेश्याम जीनगर, नरेंद्र जैन, खुशीराम आचार्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष, राजू जांगिड़ पार्षद राजेश सोलंकी, धर्मेंद्र गगरनी, लादूराम खटीक, मोहन रेगर ने गायों की पूजा करते हुए रोली लगाई, गुड़ खिलाया व हरा घास डाला। 
इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेता लालाराम बेरवा के नेतृत्व में बालाराम खारोल, राजेंद्र बोहरा, महावीर सैनी, नरेश व्यास ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर जन्मदिन मनाया। 2024 में फिर से मोदी प्रधानमंत्री बने एक गौ माता से प्रार्थना की