भीलवाड़ा- मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार आज नेहरू युवा केंद्र भीलवाडा द्वारा अमृत कलश यात्रा मांडल तहसील के मेजा गांव में आयोजित की गई। जहा नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सीसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गांव के महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पंच प्रण शपथ दिलाकर राष्ट्र के प्रति शहीदों के प्रति और देश के विकास के लिए अग्रसर होकर कर्तव्य निर्वहन करने साथ ही 2047 के भारत निर्माण में युवा भूमिका के लिए जागरूक किया गया।
सीसोदिया ने कहा कि सेवानिवृत सैनिकों में भंवर लाल कीर और शंकर सिंह को माला पहना कर स्वागत किया। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद गोवर्धन लाल के घर के आंगन से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को शुरू किया गया,
Social Plugin