सीएम गहलोत ने प्रदेश स्थरीय मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का किया आगाज, प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां



 भीलवाड़ा-कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र से भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट के शिलान्यास सहित कई योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला जहां गहलोत ने किसान सम्मेलन में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजस्थान की धरती पर आए हैं मैं इनका स्वागत करता हूं। मल्लिकार्जुन खंडगे बहुथ अनुभवी राजनेता है इसीलिए मैं बार-बार कहता हूं अनुभव का विकल्प नहीं होता है । खडगे के अनुभव के कारण ही आज कांग्रेस के साथ विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बना है। इंडिया नाम के गठबंधन बनने से ही प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के सभी राजनेताओं के चूल्हे हिल गए हैं । प्रधानमंत्री मोदी हमेशा विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हैं और आरोप  लगाते हैं। विपक्ष का गठबंधन बन रहा है तो प्रधानमंत्री को क्यों डर लग रहा है। खडगे अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल व कर्नाटक में विजय हुए हैं और अब राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतेंगे । जहा गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई ओर कहा की आज दिव्यांगों के लिए स्कूटी वितरण भी हुआ ,महिलाओं को फोन दिए जा रहे हैं और गरीबों के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही है । आज मुझे खुशी है कि आज इसी मंच से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में "कामधेनु योजना" की घोषणा करता हूं । आज से इस कामधेनु योजना से राजस्थान के 80 लाख परिवार को फायदा मिलेगा। जहां किसान अपनी गाय और भैंस का बीमा करवा सकेगा जिसकी प्रीमियम सरकार भरेगी।

कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी सहित गहलोत कैबिनेट के 20 के करीब मंत्री वह कहीं विधायक ,जनप्रतिनिधि व संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे ।