भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित


 बिजौलियां।भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक संभाग सह प्रभारी अतर सिंह भड़ाना के मुख्य आतिथ्य में मण्डल कार्यालय पर आयोजित की गई।बैठक में
25 सितम्बर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में आयोजित होने वाली विराट परिवर्तन संकल्प महासभा में  अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ के पहुँचने का आह्वान किया । वहीं मंडल कार्यसमिति के सभी अतिथियों द्वारा लोकसभा में  नारी शक्ति वंदन  बिल  पारित करने पर पीएम मोदी का आभार प्रकट किया गया। बैठक के बाद  स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह  पथिक की  प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया गया ।
पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, विधायक गोपाल खंडेलवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,पूर्व प्रधान घनश्याम  पुरावत,  हीरा जोगी,हर्षेन्द्रा कंवर,सत्यनारायण मेवाड़ा,  देवेंद्र डाणि,शंकर सिंह पुरावत,शिव चंद्रवाल व  गोवर्धन वैष्णव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।