नाबालिक बालिका के साथ गैंगरेप कर जिंदा कोयले की भट्टी में जलाने का मामला , पुलिस ने आज 30 दिन बाद न्यायालय में किया चालान पेश , 473 पेज का चालान पेश कर नौ बालिग आरोपितों को भी किया न्यायालय में पेश ।
भीलवाड़ा जागरूक - कोटडी थाना क्षेत्र मे तीन अगस्त के दिन एक नाबालिक बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में आज कोटडी पुलिस ने भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम तथा बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम संख्या दो (पोक्सो कोर्ट-2) चालान पेश किया। जहां न्यायालय ने 8 सितंबर तक सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
जहां इस मामले की जांच कर रहे व न्यायालय मे चालान पेश करने आए कोटडी पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि कोटडी थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को प्रकरण संख्या 183/ 2023 मैं धारा 376 डी ,302 ,201 ,5/6 ,326,पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ जिसमें प्रार्थी ने अपनी नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर जिंदा कोयले की भट्टी में जलाने का मामला दर्ज करवाया । मेरे द्वारा गैंगरेप का मामला होने के कारण अनुसंधान किया गया । अनुसंधान के दौरान कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार व निरूध किया गया । जिसमें से नौ बालिंग आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के साथ उनके खिलाफ आज न्यायालय में चालान पेश किया जहा न्यायालय ने 8 सितंबर 2023 को पुन इस मामले की सुनवाई होगी। हमने आज 473 पेज का चालान पेश किया है । वही इस मामले में अनुसंधान के दौरान फिजिकल ,साइंटिफिक सहित कई तरह की जांच की गई ।
गौरतलब है कि तीन अगस्त के दिन भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने जैसा जगन्य अपराध हुआ था इस मामले को लेकर प्रदेश सहित देश में काफी राजनीतिक सियासत हुई थी जहां इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग व केंद्र की चार महिला भाजपा सासद सदस्यों की टीम के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौके पर पहुंचे थे वह पीड़ित परिवार को सात्वना दी। इस दौरान प्रदेश के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार काफी गंभीर है और जल्द ही इस मामले में पुलिस द्वारा न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा. जहां आज न्यायालय में चालान पेश कर दिया है.
बाईट- श्याम सुंदर बिश्नोई
पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी) कोटडी
Social Plugin