रक्तदान शिविर में 250 यूनिट रक्त संग्रह


बिजौलियां।जन्माष्टमी पर श्री तिलस्वां महादेव  में
तिलस्वां  मित्र मंडल द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में 250 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।प्रवक्ता मोहन अहीर व गोविन्दअहीर ने बताया कि  आयोजन के मुख्य अतिथि तिलस्वां  मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, तिलस्वां मंदिर मुख्य पुजारी गिरधर पाराशर व श्यामलाल अहीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
राजधानी ब्लड सेंटर जयपुर की टीम द्वारा  रक्त संग्रह किया गया।सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व सिल्ड दे कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, तिलस्वा सरपंच कैलाश रेगर ,मुख्य पुजारी घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर, आरएसएस के श्यामलाल अहीर, मोहनलाल अहीर, गोविंद अहीर,रवि भाट,महावीर मेवाड़ा ,गोपाल चंद्रवाल, कन्हैयालाल अहीर, भवानी शंकर अहीर ,गोपाल अहीर ,राहुल धाकड़ , रामस्वरूप अहीर , एसडी  बंजारा , रमेश अहीर , रघुनाथ अहीर , दिनेश चन्द्रवाल , विजय भाट मौजूद रहे।