भीलवाड़ा - कांग्रेस सरकार की कुनितियो बढ़ते भ्रष्टाचार महिला अत्याचार युवाओं के साथ धोखा किसानों के साथ धोखा बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा भीलवाड़ा जिले मे 12 सितंबर को सांय 5 बजे आसींद विधानसभा के सुराज चौराहे से प्रवेश करेगी
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले मे भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में भारत सरकार के केंद्रीय खेल ,सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह , केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र नागर भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल भजनलाल शर्मा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया सांसद सुभाष बहेड़िया सहित भाजपा के केंद्र एवं प्रदेश के पदाधिकारी इस परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा का रूट चार्ट इस प्रकार रहेगा
भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा 12 सितंबर को भीलवाड़ा जिले में आसींद विधानसभा के सूराज चौराहे से प्रवेश करेगी वहां से आसींद के गांधी चौक में आम सभा 6:30 बजे होगी
13 सितंबर को आसींद के सवाई भोज में प्रातः 10:00 बजे स्वागत पॉइंट सुलवाड़ा चौराहा दौलतगढ़ तिलौली करेड़ा थला बोराणा रायपुर कोशीथल गंगापुर आमली छापरी बागोर घोड़ास कोटडी होते हुए
भीलवाडा शहर मे पुर रोड आरटीओ चौराहे से विशाल रैली के साथ विभिन्न चौराहे से होते हुए भीलवाड़ा अंबेडकर सर्किल रेलवे स्टेशन पर विशाल आम सभा 7 बजे होगी
14 सितंबर को प्रातः 10 बजे भीलवाड़ा शहर से आरजिया चौराहा शाहपुरा चौराया बनेड़ा बस स्टैंड सरदार नगर चौराहा शाहपुरा मे दोपहर 12.30 बजे आम सभा के बाद पंडेर जहाजपुर पीपलुंद खजूरी काछोला होते हुए त्रिवेणी चौराहे पर पहुंचेगी
15 सितंबर को मांडलगढ़ विधानसभा के त्रिवेणी चौराहे से मांडलगढ़ स्टैचू सर्किल प्रातः 10 बजे लाडपुरा आरोली बिजोलिया मे प्रातः 11.15 बजे स्वागत सभा के बाद बूंदी जिले में हिंडोली विधानसभा में प्रवेश करेगी
Social Plugin