शाहपुरा- ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविधालय के शाहपुरा गांधीपुरी स्थित सेण्टर संचालिका ब्रह्माकुमारी संगीता बहिन की अगुवाई में सेंटर पर रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया। बाद में शाहपुरा जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों, उपकारागृह में बंदियों व नशा मुक्ति केंद्र पर भी रक्षा बंधन किया गया।
बीके संगीता बहिन, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बालकृष्ण सोमाणी व बीके राहुल भैया ने आज जिला कलेक्टर डा. मंजू, पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंच कर उनको राखी बांधी। इसी प्रकार उपकारागृह में बंिदयों तथा नशा मुक्ति केंद्र पर युवाओं को राखी बांधी गयी।
इस दौरान बीके संगीता ने रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर कोई भी एक बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया। संगीता ने अधिकारियों को ईश्वरीय संदेश व सौगात देंकर उनसे बदले में कोई एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया, ताकि उनके जीवन मे शांति, सुख व खुशी आ सके। उन्होंने अधिकारी भ्राताओं को राजयोग के अभ्यास के लिए ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण दिया।
Social Plugin