राष्ट्रीय खेल दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन



बिजौलियां। मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर मां भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान मे दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  छात्र-छात्राओं  के ग्रुप मे 100 मीटर दौड़ हुई। जिस में छात्रा वर्ग में  प्रथम  अनीशा, द्वितीय अर्चना धाकड़ व तृतीय स्थान पर ज्योति बंजारा रही। छात्र वर्ग मे प्रथम  सोनू बंजारा, द्वितीय  अक्षत धाकड़ व  तीसरा स्थान विशाल बलाई ने प्राप्त किया। प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा द्वारा पारितोषिक स्वरूप ट्राफी एवम् पेन दिए गए साथ ही फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुगन लाल धाकड़, संस्थापक कमलेश धाकड़, पीटीआई पिंटु बंजारा , शुभम , नितिन चित्तौड़ा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर कपिल धाकड़,  अंशुल, अमन, रामफूल, नवीन, रवि धाकड़, श्लोक धाकड़ और  छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।