केसरिया, सफेद और हरे रंगो से सराबोर देशभक्ति के रंग में रंगा भीलवाड़ा हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस जिला कलक्टर ने मुख्य समारोह में फहराया तिरंगा स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों के बीच राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया प्रदर्शन



भीलवाडा- भारत की आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भीलवाड़ा के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए देश की स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले वीर सेनानियों के त्याग, बलिदान, महापुरूशों के संघर्ष एवं जीवन आदर्शों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। देश की आजादी की महत्ता से ओतप्रोत इन शब्दों का ताना बाना जिला कलक्टर ने जनमानस के समक्ष पिरोया और पुलिस लाईन मैदान में बैठा हर कोई जन इन्हें भावविभोर हो सुन रहा था।

जिला कलक्टर ने अपने संबोधन के दौरान देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि कई वर्षों तक चले स्वाधीनता आंदोलन के पश्चात् जब देश स्वतंत्र हुआ तभी से लेकर आज दिन तक पूरे हर्ष उल्लास एवं उत्साह के साथ हम सब आजादी का जश्न मना रहे हैं।

आजादी के बाद भारत में नवीन क्रांति का सूत्रपात हुआ तथा देश सुख समृद्धि और खुशहाली की ओर बढ़ने लगा। वैज्ञानिक अनुसंधान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी नवीन आयाम स्थापित हुये हैं यह सारा श्रेय देशवासियों को जाता है। राजस्थान प्रदेश भी हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर है और ये यहाँ के जागरूक और अनुभवी लोगों के कठिन मेहनत, भाईचारा, सहिष्णुता से यह सब सम्भव हो रहा है, जिसकी बदौलत प्रदेश और जिला श्रेष्ठता के नये आयाम स्थापित कर रहा है।

भीलवाड़ा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार हुआ है। राज्य सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत प्राप्ति की ओर बढ़ाने के लिये जिले वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के 2 लाख 57 हजार लाभार्थी तथा खाद्य सुरक्षा योजना के 4 लाख से अधिक लाभार्थी है। साथ ही जिले के सभी स्कूलों में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना का शत् प्रतिशत क्रियान्वयन हो रहा है इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना व पालनहार योजना, इंदिरा रसोई योजना, महंगाई राहत कैम्प, स्मार्टफोन वितरण योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में नवाचार के तहत शाला स्वास्थ्य परीक्षण योजना में समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के 4 लाख विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें 52 तरह की जांचे की गई और 32 बच्चों का ऑपरेशन करवाया गया। श्री मोदी ने वृक्ष ही जीवन है इस संकल्प को आधार बनाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके जिले को हरियाली की ओर अग्रसर करनें की अपील की।

*ध्वजारोहण किया, मार्च पास्ट की सलामी ली , महामहिम राज्यपाल के संदेश का किया पठन*

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राजेश गोयल ने महामहिम राज्यपाल महोदय का जनता के नाम संदेश को पढ़ा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने खुशहाल भारत की थीम पर आधारित मेरे देश की धरती... जैसे देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर की छात्राओं ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की थीम आधारित 'रंग रंगीलों छेल छबीलो' गीत पर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात सेंट्रल एकेडमी द्वारा विभिन्नता में एकता थीम, महात्मा गांधी राउमावि लेबर कॉलोनी के बच्चों ने नवभारत निर्माण आधारित थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने वान्टस, लेजियम डम्बल्स, मुक्त हस्त व्यायाम का भी एक लय व ताल में प्रदर्शन किया।
 
*सेवा को मिला सम्मान*

जिला स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान जिले के भामाशाहों, समाजसेवियों, कलाकारों, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को जिला कलक्टर मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक  आदर्श सिधू, एडीएम प्रशासन  राजेश गोयल ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक  अक्षय त्रिपाठी, सीईओ जिला परिषद  मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर  ब्रह्मालाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव  अभिषेक खन्ना, उपखण्ड अधिकारी  विनोद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

*स्वाधीनता दिवस के अवसर पर दिखाई विकास की झांकियां*

समारोह के दौरान विभिन्न विभागों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ, फ्लेगशिप स्कीम जैसे इंदिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं संबंधी 12 झांकिया अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., वन विभाग, कृषि विभाग, आईटीआई/टेक्सटाईल इंजिनियरिंग कॉलेज /जिला उद्योग केन्द्र, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, भीलवाड़ा डेयरी, जिला समग्र शिक्षा,  जिला परिषद, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला परियोजना प्रबन्धक, कौशल एवं आजीविका विकास निगम, नगर परिषद द्वारा प्रदर्शित की गई। जिला समग्र शिक्षा अभियान की झांकी प्रथम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की झांकी द्वितीय तथा कौशल एवं आजीविका विकास निगम की झांकी तृतीय स्थान पर रही।  मंच संचालन पंडित श्री अशोक कुमार व्यास तथा व्याख्याता श्रीमती सीमा गोयल ने किया।

*सरकारी कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण*

स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में प्रभारी अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने प्रातः अपने आवास पर तथा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला क्लब, नगर विकास न्यास में ध्वजारोहण किया।