भीलवाड़ा- जिले की शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र गिरडिया पंचायत क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका बुधवार को बकरियां चराने गई जहा शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर गांव वालों ने बालिका की तलाश की जहा गुरुवार को बालिका का शव क्षेत्र में संचालित कोयले की भट्टी में मिला उसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया व भाजपा के राजनेता सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे इस मामले को लेकर भीलवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है जहां कालबेलिया जाति के 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है । वही इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की माया पुर्बिया ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ जघन्य अपराध हुआ है जिसकी हम निंदा करते हैं अगर पुलिस समय रहते कानूनी कार्रवाई करती तो बच्ची के साथ ऐसी घटना नहीं होती पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करें जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की।
कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों की पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की हुई जहां कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़कर कलेक्ट्रेट परिसर में जा घुसे।
Social Plugin