भीलवाड़ा -भीलवाड़ा जिले में इस बार खरीफ की फसल के रूप में तिल, मूंग उड़द ,ज्वार,मक्का, सोयाबीन ,कपास, ग्वार की 4 लाख 13 हजार 686 हेक्टेयर में बुवाई हुई है जहां वर्तमान समय में बरसात नहीं होने के कारण दलहनी, तिलहनी व मक्का की फसल की में भारी नुकसान हुआ है जहां इन फसलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
जहां भीलवाड़ा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक इंदर सिंह संचेती ने कहा कि फसलों की स्थिति भयावहक खराब है और बरसात नहीं होने के कारण नाजुक बनी हुई है ऐसे में किसान जिनके पास भूमिगत जल स्रोत उपलब्ध है तो वह फसलों की सिंचाई करें जिससे इस फसल को बचाया जा सके ।
Social Plugin