मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया राजस्व सेवा परिषद की मांग का विरोध


बिजौलियां।राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर राजस्व सेवा परिषद द्वारा राजस्व मंत्रालयिक कर्मचरियों के विरूद्ध की गई मांग का विरोध करते हुए राजस्व सेवा परिषद द्वारा की जा रही पेन डाउन हड़ताल की वजह से आमजन को परेशानियों से बचाने के लिए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार का चार्ज देने की मांग की गई।ज्ञापन में बताया कि राजस्व सेवा परिषद द्वारा दिए गए ज्ञापन में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिल रहे लाभ को ही खत्म करने की मांग की गई हैं जो नियम विरुध्द हैं।साथ ही राजस्व सेवा परिषद के दबाव में मंत्रालयिक संवर्ग के तहसीलदार पद पर पदोन्नति के प्रावधानों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने की मांग भी की गई।