दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस व चिकित्साकर्मियों को बांधे रक्षासूत्र


बिजौलियां।विश्व हिंदू परिषद- दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस  स्टाफ,चिकित्सा कर्मियों, सिविल  मजिस्ट्रेट न्यायालय,उपखण्ड,तहसील कार्यालय , सफाई कर्मचारी, सेवा बस्ती व प्रेस क्लब में कार्यरत भाइयों को रक्षासूत्र बांधे।सभी बहनों व नगर संयोजिका ख़ुशी गौड़  ने बताया कि चिकित्साकर्मी, प्रेस एवं पुलिसकर्मी सदैव हमारी रक्षा एवं सेवा में तत्पर रहते हैं और त्यौहार के दिन भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। इसलिए इन सबका सम्मान करना हमारा कर्तव्य हैं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी नगर सँयोजिका ख़ुशी गौड़ , नगर सह सँयोजिका ज्योति ब्रह्मभट्ट , प्रखंड सँयोजिका पूजा अहीर , शक्ति साधना केंद्र प्रमुख जाह्नवी पाराशर , मिलन केंद्र प्रमुख लक्षिता ब्रह्मभट्ट,बजरंग दल प्रखड़ सयोंजक नारायण अहीर  व बजरंगदल मिलन केंद्र प्रमुख अमित दमामी मौजूद रहे।