सीएम गहलोत ने विजन के साथ आम जनता को राहत देने का किया काम , जिसकी बदौलत प्रदेश में पुन बनेगी कांग्रेस की सरकार मंत्री- ममता भूपेश

भीलवाड़ा-प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है जहां आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया व महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश पर्यवेक्षक के रूप में पहुंची । जहां इन दोनो मंत्रियो को भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने दावेदारी पेश की ।

कांग्रेस पार्टी की ओर से आज प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया व महिला बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश को भीलवाड़ा जिले में पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जहां भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की मौजूदगी में भीलवाड़ा जिले की भीलवाड़ा शहर, माण्डल , सहाडा, आसींद ,शाहपुरा, जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छुक दावेदारों ने इन दोनों मंत्रियों के सामने दावेदारी पेश की लेकिन भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से  कांग्रेस के राजनेता जिला कांग्रेस कार्यालय जरूर पहुंचे लेकिन किसी ने भी दावेदारी पेश नहीं की क्योंकि भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 20 पंचायतो को हाल ही में नवसर्जित शाहपुरा जिले में मिलाने से काफी विरोध है इस विरोध के चलते तमाम राजनीतिक दलों की एक संघर्ष समिति बनी हुई है इस संघर्ष समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के ही पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह है ऐसे में आज कांग्रेस से कोई भी राजनेताओं ने दावेदारी पेश नहीं की है । जहा मांडलगढ़ क्षेत्र के राजनेताओं का मानना है कि सरकार जल्द ही मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जो 20 पंचायतें हैं उनको भीलवाड़ा जिले में ही रखने का फैसला किया जाए।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंत्री ममता भूपेश ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर आने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत जोश देखने को मिल रहा है मैं समझती हूं कि भीलवाड़ा जिले में इस बार रिकोर्ड टूटेगा और सातो सीटों पर कांग्रेस पार्टी विजई होगी। कांग्रेस पार्टी फिर से राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 साल प्रदेश की जनता को काफी राहत देने का काम किया इस बार राजस्थान की सरकार ने विकास का एक विजन लेकर काम किया जिसकी बदोलत पुन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी साथ सी इस बार चुनाव जीतना ही हमारा क्राइटेरिया रहेगा।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश व्यास , अविचल व्यास, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, वंदना माथुर सहित काफी संख्या में कांग्रेस के राजनेता ,पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।