भीलवाड़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अन्नदाता को आगे बढ़ाने के लिए काफी काम कर रहे हैं जहां पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को आवेदन करते ही तुरंत सोलर पंप की स्वीकृति मिल जाती है जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भीलवाड़ा जिले में धरातल पर सपना साकार हो रहा है ।
जहां भीलवाड़ा उद्यान विभाग के उपनिदेशक राकेश कुमार माला ने कहा कि पीएम कुसुम योजना से भीलवाड़ा जिले में अब तक 4000 सोलर पंप स्थापित हो चुके हैं इस योजना के तहत किसान अपने खेत पर तीन, पांच व साढे सात एचपी तक सोलर पंप स्थापित कर सकता है इसमें काफी मात्रा में अनुदान मिलता है वर्तमान में बिजली की कमी के चलते किसानो का सोलर पंप की तरफ आकर्षण बढा है मैं तो किसानों से अपील करता हूं कि जिस दिन आप इस योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन करेंगे उसी दिन आपको स्वीकृति मिल जाएगी। किसान के खलियान पर सोलर पंप लगने से किसान दिन में ही अपनी बोई हुई फसल की सिंचाई कर सकते हैं।
Social Plugin