पायलट का केंद्र सरकार पर हमला भाजपा धर्म, जाति और संप्रदाय के नाम पर करती है राजनीति, प्रदेश में इस बात टूटेगा मिथक और पुन बनेगी कांग्रेस की सरकार

अजमेर- जिले की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बिजयनगर कस्बे में आज कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता सचिन पायलट की मौजूदगी में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ इस दौरान सचिन पायलट ने आमजन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव के समय धर्म, जाति , संप्रदाय व भगवान के नाम पर भाषण देकर मत हासिल कर लेती है लेकिन इस बार देश की जनता समझ चुकी है वहीं प्रदेश में इस बार एक बार कांग्रेस व एक बार भाजपा की सरकार बनने का मिथक टूटेगा और पुन कांग्रेस की सरकार बनेगी

बिजयनगर कस्बे के प्राज्ञ महाविद्यालय मैदान में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मसूदा विधायक राकेश पारीक ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से सचिन पायलट ने मुझे कर्तव्य निष्ठ कार्यकर्ता समझते हुए यहां प्रत्याशी बनाया और विधायक बनाया उसके बाद में लगातार क्षेत्र में काम कर रहा हूं अबकी बार कहीं राजनेता पार्टी से दावेदारी जता रहे हैं पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी हम पुन यहां कांग्रेस को विजयी बनाएंगे।

कार्यक्रम में सचिन पायलट ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य का शिलान्यास वह लोकार्पण किया वहीं मसूदा विधानसभा क्षेत्र की बिजयनगर, मसूदा व भिनाय उपखंड क्षेत्र के चार-चार  सहकारी समितियो को ट्रैक्टर की चाबी सौपी।

जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि मै पूर्व में जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था तब पूरे राजस्थान में घूम- घूम कर प्रचार किया था जिससे प्रदेश मे हमारी सरकार बन गई अब 3 महीने बाद फिर चुनाव हमारे सामने हैं जहां राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम भी तय करेंगे। केन्द्र सरकार को जनता को वोट दिया और केंद्र में दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी लेकिन महगाई से हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है केंद्र सरकार वोट लेने के बाद कृषि कानून जैसे कई तरह कानून लेकर आई जिससे किसानों को परेशान करने का काम किया । देश व प्रदेश में अमीर व गरीब की खाई लगातार बढ़ती जा रही है केंद्र सरकार महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है क्योंकि केंद्र सरकार को मालूम है कि चुनाव आएंगे तो भाषण देने पहुंच जायेगे ओर मंदिर, मस्जिद व धर्म व भगवान का नाम लेकर वोट ले लेगे। वोट लेने के बाद नौजवान को न नौकरी मिल रही है न महंगाई कम की जा रही है।

वहीं प्रदेश के भाजपा राजनेताओं पर हमला बोलते हुए पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है भाजपा ने सदन व सदन के बाहर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभायी है जब दिसंबर में चुनाव होंगे तो इनको आइना दिख जाएगा । प्रदेश में 5 साल कांग्रेस और 5 साल भाजपा की सरकार रहती है लेकिन इस बार यह मिथक टूट जाएगा और पुन कांग्रेस की सरकार बनेगी यह 2023 में इतिहास रचा जाएगा। वही मसूदा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जब मैं सरकार में उपमुख्यमंत्री था तब स्थानीय विधायक राकेश पारीक हमेशा विकास के बारे में मेरे पास काम लेकर आते थे और काफी विकास हुआ । चुनाव में हम सभी को इस बार सोच समझकर मतदान करना है साथ ही पायलट ने यह भी कहा कि चुनाव के समय तरह-तरह की बातें आपके सामने आएगी कहीं अपवाएं वह भ्रम फैलायेगे लेकिन आप कांग्रेस के निष्ठावान कार्य कर्ता हो आपको किसी के भ्रम में नहीं आना है और मसूदा से पुन कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ,चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, महेंद्र सिंह रलावता, स्थानीय विधायक राकेश पारीक, कांग्रेस राजनेता संग्राम सिंह, पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा युवक कांग्रेस नेता ईश्वर गुर्जर सहित कहीं जनप्रतिनिधि वह हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे।

गहलोत के समर्थक चौधरी ने बनाई दूरी लेकिन संसदीय सचिव हुए कार्यक्रम में शरीक- मसूदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी वह पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते है जहां आज किसान सम्मेलन में ब्रह्मदेव ने कार्यक्रम में शिरकत कर सभी को चौंका दिया वहीं अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।

पायलट ने दिया एक जुटता का संदेश- किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट व स्थानीय विधायक राकेश पारीक सहित जनप्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर प्रदेश में पुन कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।