मरेवड़ा में जंगली सुवरों का आतंक, मक्के की फसल नष्ट कर किसानों को पंहुचा रहे नुकसान


भीलवाड़ा - आसींद तहसील क्षेत्र के मरेवड़ा गांव के किसान ओलावृष्टि व सूखा पड़ने से हुई गेंहू की फसल की बर्बादी से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि जंगली सूअरों ने मक्के की फसल नष्ट कर किसानों को मुसीबत में डाल दिया है। जंगली सूअरों के आतंक से बची फसल भी नष्ट की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रात दिन खेत पर रखवाली कर रहे हैं, फिर भी हिंसक जंगली सूअरों के द्वारा पलक झपकतें ही फसलों को खाकर बर्बाद किया जा रहा है। किसानों द्वारा लाठी, टॉर्च और पटाखों से सूअरों को भगाया जा रहा है। सूअर झुंड में रहकर फसलों पर आक्रमण कर रहे हैं। इस ओर प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है।

---- सूअरों ने नष्ट कर दी है फसल, बर्बाद हो गए
गांव के किसान नानालाल शर्मा का कहना है कि मेरी तीन बीघा में खड़ी मक्के की फसल को सूअरों ने बर्बाद कर दिया है। आधे से ज्यादा फसल जंगली सूअरों ने खा ली है। वैसे ही बारिश नहीं होने से परेशान हूँ, जाे भी बची हुई फसल थी वह भी सूअरों ने नष्ट कर दी है। अब हम क्या करेंगे। मेरा तो बहुत नुकसान हो चुका है, बर्बाद हो गए।