भीलवाड़ा- जिले के लुहारिया गांव में स्थित राजकीय सीनियर विद्यालय में अध्यनरत आठवीं क्लास की छात्रा के पानी की बोतल में यूरिन मिलाने के मामले को लेकर सोमवार को लुहारिया गांव में हंगामा हुआ था वहीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट के बाहर लगे बैरिकेट के ऊपर चढ़कर जमकर नारेबाजी करने लगे इस दौरान पुलिस के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई।
लुहारिया गांव में स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 28 जुलाई को आठवीं क्लास की एक छात्रा के पानी की बोतल में यूरिन मिलाने का मामला सामने आया था उस मामले को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया था वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवाओं को गिरफ्तार किया है वहीं 4 स्कूली छात्रों को भी 7 दिन के लिए निलंबित करते हुए विद्यालय के संस्था प्रधान को बिकानेर एपीओ कर दिया लेकिन इसमें और सख्त कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जहा उन्होंने मांग की कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो ऐसे में जो बालिका के साथ घटना कारीत की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के अंदर जबरन घुसने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
Social Plugin