बकरियां चराने गई नाबालिग बालिका का कोयले के भटी मे जलाने का मामला, भीलवाड़ा पुलिस को मिली सफलता 4 युवाओं को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा जागरूक- जिले की शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र गिरडिया पंचायत क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका बुधवार को बकरियां चराने गई जहा शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर गांव वालों ने बालिका की तलाश की जहा गुरुवार को बालिका का शव क्षेत्र में संचालित कोयले की भट्टी में मिला उसके बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया व भाजपा के राजनेता सहित पुलिस एवं प्रशासनिक  अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे इस मामले को लेकर भीलवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है जहां कालबेलिया जाति के 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है ।


बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ,भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी ,जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू सहित प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी की । पुलिस ने शंका के आधार पर कोयले की भट्टी के संचालन करने वाले कालबेलिया जाति के युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की इस दौरान कालबेलिया जाति की 4 लोगों ने अब इस गुन्हा को कबूल कर लिया जहा भीलवाड़ा पुलिस ने इन चारों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है।


जहां जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि घटना के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद साक्ष्य जुटाए और विभिन्न टीमों का गठन किया जहां चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह चारों युवक

1. कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा
2.  कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा
3.  संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 साल निवासी पालसा थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा
4.  पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 साल निवासी अरवड थाना फुलिया कलॉ जिला भीलवाडा

के निवासी है इनको घटनास्थल के बारे में और बॉडी के बारे में पूछताछ की जा रही है।