सकल जैन समाज बिजयनगर के आह्वान पर आज सम्पूर्ण बिजयनगर रहा बन्द

 

कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के मामले को सकल जैन समाज बिजयनगर के आह्वान पर आज सम्पूर्ण बिजयनगर बन्द कृषि मंडी सहित सभी प्रतिष्ठान बंद है

बिजयनगर अजमेर (अशोक बाबेल ) सकल जैन समाज बिजयनगर के आह्वान पर सम्पूर्ण बिजयनगर बन्द रहे। चाय नाश्ते की दुकाने कृषि मंडी सहित सभी प्रतिष्ठान बंद है।

सकल जैन समाज की ओर से बन्द के समर्थन में एक मौन जुलूस का निकाला गया।

मौन जुलूस रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर बापू बाजार, शिव मंदिर , बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी, पीपली चौराहा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नगरपालिका बिजयनगर पहुंचा। 

मौन जुलूस के समाप्ति पर सकल जैन समाज द्वारा मसूदा एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया सकल जैन समाज द्वारा ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगो के साथ कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के मामले में कठोर कार्रवाई कर अपराधियों को शीघ्र सजा देने की मांग। 

सकल जैन समाज के इस बन्द के आह्वान पर विभिन समाजो व व्यापारिक संघटनों ने बन्द को समर्थन देकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखें ।

सकल जैन समाज के मौन जुलूस मे रामस्नेही संत अर्जुनराम महाराज जोधपुर, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रभाचन्द बड़जात्या श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा मूर्ति पूजक संघ के टीकम चंद गोखरू तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष बाबूलाल छाजेड़ डीसी जैन कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढ़ा नोरत मल भंडारी जिनेंद्र कुमार बाबेल नेमीचन्द भंडारी नवीन शर्मा प्रीतम बडोला विकास चोरडिया मोहित कोठारी विनोद भंसाली श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल प्राज्ञ युवा मंडल के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


ज्ञापन की मुख्य मांगे

:-स्पेशल पुलिस टास्क फोर्सके माध्यम से गंभीरता से जांच कराकर सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करवाया जाये।

:-अपराधियों के खिलाफ सरकार 5-6 सप्ताह के अंदर चार्ज शीट दाखिल करें

:-फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों पर मुकदमा चलवाकर उन्हें शीघ्र मृत्युदण्ड की सजा दिलाई जाये

:- सिर्फ कर्नाटक या महाराष्ट्र में ही नही अपितु सम्पूर्ण देश में यह अध्यादेश लागू किया जाये के सम्पूर्ण देश में जहां कही

 जैन साधु विचरण करे उनकी मजबूत सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा कराई जाये

ज्ञापन की प्रतिलिपि भारत के प्रधानमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री को भी भेजी गई


बाइट प्रभाचन्द बड़जात्या अध्यक्ष

दिगंबर जैन समाज