राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा निकाली जा रही है विशाल कावड़ यात्रा ,हजारों कावड़ियों के साथ जाट चल रहे हैं पैदल।

भीलवाड़ा जागरूक-।सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है। जहां प्रदेश के राजस्व मंत्री प्रतिवर्ष सावन माह में व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करते हैं जहां उनके पैतृक गांव प्रतापपुरा में भी पूरे सावन माह में ज्योतिषियों द्वारा विशेष अभिषेक किया जाता है। 


जहा आज राजस्व मंत्री रामलाल जाट की ओर से उनके विधानसभा क्षेत्र मांडल कस्बे की तालाब की पाल पर स्थित शिव मंदिर से भीलवाड़ा शहर के हरणी महादेव मंदिर तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली जा रही है । जहां हजारों की संख्या में कांवड़िए मांडल तालाब की पाल से भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए राजस्व मंत्री रामलाल जाट के साथ पैदल चल रहे हैं। जहां कावड़ यात्रा जहां से गुजर रही है वहां से हर धर्म के लोग पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं ।

जहा रामलाल जाट मांडल से हरणी महादेव तक लगभग 25 किलोमीटर पैदल कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं