बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बीती रात खड़ीपुर गांव में हरिकुमार मीणा के मकान की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे अज्ञात चोर सोने के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर गए।थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात्रि करीब 2 बजे हरिकुमार मीणा के मकान की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे चोरों ने कमरों में रखी संदूक से नकदी चुरा ली। इसके बाद मकान के दूसरे हिस्से के दो ताले तोड़ कर कमरे में रखी आलमारी से करीब 4 तोले सोने के जेवरात और 1 लाख 25 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।आवाजें आने पर हरि की माँ जाग गई और ताले टूटे देख कर शोर मचाया तो 3 चोरों में से एक ने सरिए से वार करने की कोशिश की।चोर नकदी और सोने के आभूषणों के अलावा अन्य घरेलू सामान भी ले गए और घर में जम कर तोड़फोड़ भी की।परिवार वालों द्वारा आसपास चोरों की तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।सूचना पर बुधवार रात को ही बिजौलियां थाने से पुलिसकर्मी खड़ीपुर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
Social Plugin