जिले में हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग की ओर से लगाए जाएंगे लाखों पौधे


भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले में पर्यावरण संरक्षण व हरियाली के लिए वन विभाग ने पौधे लगाने की तैयारी कर ली है जहां कहीं जगह तो इसकी शुरुआत हो चुकी है लेकिन जिला स्तर पर जैसे ही राज्य सरकार से निर्देश मिलेंगे उसी दौरान जिला स्तर पर आयोजन होगा।

जहा भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक गौरव गर्ग ने बताया कि इस बार टी. ओ. एफ. आर. सी. एम. के तहत फॉरेस्ट के बाहर भी पौधारोपण किया जाएगा। भीलवाड़ा जिले में 17.50  लाख पौधे तैयार है यह पौधे ऑनलाइन भी डिस्ट्रीब्यूटर किए जा रहे हैं। डेढ़ लाख पौधे नगर परिषद, डेढ़ लाख पौधे नगर विकास न्यास के माध्यम से शहरी क्षेत्र में लगाए जाएंगे बाकी के पौधे जिले में लगाए जाएंगे । भीलवाड़ा जिले के 18 नर्सरी में फलदार, फूलदार व छायादार पौधे तैयार है मेरी सभी जिले वासियों से अपील है कि इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाएं।