परिवार कल्याण में शाहपुरा पंचायत समिति रही राज्य में प्रथम स्थान पर ग्राम पंचायत तसवारिया बासां का चैथा स्थान


शाहपुरा-राजस्थान में परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में शाहपुरा पंचायत समिति प्रथम स्थान पर रही है। इसी प्रकार शाहपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तसवारिया बासां चर्तुथ स्थान पर रही है। इसके अलावा भीलवाड़ा का सिटी हाॅस्पिटल दूसरे स्थान पर रहा है। तीनों संस्थानों के मुखियाओं का राज्य स्तरीय समारोह में 11 जुलाई को जयपुर में सम्मान होगा। शाहपुरा से प्रधान माया जाट व सरपंच चांदी गुर्जर तथा सिटी हाॅस्पिटल के प्रबंधक डा. दिनेश गुप्ता को सम्मानित होने के लिए आमंित्रत किया गया है। 
एडीशनल सीएमएचओ डा. सीपी गोस्वामी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान के निर्देशन में जिले भर के सभी चिकित्सा संस्थानों में जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से चलाये गये परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंर्तगत नवगठित शाहपुरा जिला मुख्यालय वाली पंचायत समिति शाहपुरा ने समूचे राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है। शाहपुरा की ही ग्राम पंचायत तसवारियां बासां ने चर्तुथ स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा भीलवाड़ा का सिटी हाॅस्पिटल दूसरे स्थान पर रहा है।
एडीशनल सीएमएचओ डा. सीपी गोस्वामी ने बताया कि परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2022- 23 मैं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर पंचायत समिति शाहपुरा एवं ग्राम पंचायत तस्वारिया बासा चतुर्थ स्थान एवं सिटी हॉस्पिटल द्वितीय स्थान पर रही। गोस्वामी ने बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2022- 23 के तहत 11 जुलाई 2023 मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में माया जाट प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा, डॉ देवेंद्र शर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा, चांदी देवी गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत तस्वारिया बांसा, लक्ष्मी मीणा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केंद्र तस्वारिया बांसा, डॉ दिनेश गुप्ता प्रबंधक सिटी हॉस्पिटल भीलवाड़ा को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रथम स्थान पर पंचायत समिति को 8 लाख रू तथा अन्य दोनो को एक एक लाख रू की राशि देकर सरकार सम्मानित करेगी। 
उल्लेखनीय है कि शाहपुरा के जिला चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव कराने में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. श्रृद्वा जैन व उनकी अगुवाई में मेडीकल टीम द्वारा नियमित उत्कृष्ट सेवाओं के फलस्वरूप परिवार कल्याण योजना में यह पुरूस्कार मिला है।