बिजयनगर व आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई , बारिश से सड़के बनी दरिया , पालिका की सफाई व्यवस्था की खुली पोल

 

बिजयनगर(अजमेर ) शहर व शहर आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई , तेज बारिश के चलते सड़के दरिया बन गई शहर में जगह जगह बरसात का पानी भर गया पुराने रोड़वेज बस स्टैण्ड़ , बापू बाजार , मील चौक गुलाबपुरा रोड़  सहित अन्य जगह बरसात का पानी भर गया चारों तरफ पानी पानी हो गया। बारिश के चलते दुपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ साथ स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । वही पालिका प्रशासन द्वारा नालो की सफाई व पानी की निकासी की व्यवस्था सही नही करने के कारण  बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया है ओर सड़के दरिया बनती नजर आई।

मुनिम कॉलोनी के बाहर  कृषि मंडी चौराहे सहित पालिका क्षेत्र में अन्य जगह नालो में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है ।

क्षेत्रवासियों द्वारा बार बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है । जिसके चलते बारिश का पानी सड़को पर भर गया पूरी तरह से जनजीवन प्रभावित हुआ। 

हांलाकि विगत तीन दिनों से लगातार पड रही गर्मीं उमस से जरूर आमजन को राहत मिली है तापमान में गिरवाट आई है।

बिजयनगर(अजमेर) से अशोक बाबेल की रिपोर्ट।